बस्ती: वन विभाग की उदासीनता के चलते कप्तानगंज थाना क्षेत्र में लकड़ी माफियाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। सोमवार को थाना क्षेत्र के सुअरबरवा गांव में बिना परमिट के पुराना साखू का पेड़ काटकर गिरा दिया गया। लकड़ी को ले जाने के लिए लोग उसे ट्राली पर लाद रहे थे। इसी बीच वन विभाग का सचल दस्ता व पुलिस मौके पर पहुंच गई। जांच के बाद लकड़ी और ट्रैक्टर ट्राली सीज कर दिया।
सुअरबरवा गांव के किसी व्यक्ति ने शाम को वन विभाग के अधिकारियों को अवैध रूप से पेड़ काटने सूचना दी। इस पर फारेस्टर इंद्र प्रताप सिंह, वन कर्मी राज कुमार, अजय, अमर नाथ सिंह व चौकी प्रभारी दुबौला अमित कुमार शाही मौके पर पहुंचे। सीज की गई लकड़ी की अनुमानित कीमत एक लाख रुपये से अधिक है।
क्षेत्रीय वनाधिकारी रामनगर ओपी सिंह ने बताया कि सुअरबरवा में बरामद लकड़ी व वाहन सीज कर दिया गया है। जांच कर इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।