शादी का झांसा देकर वीडियो क्लिप बनाकर ब्लैकमेल

शादी का झांसा देकर करता रहा दुष्कर्म वाल्टरगंज (बस्ती)। क्षेत्र की एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तलाश कर रही है।
पीड़िता ने तहरीर देकर आरोप लगाया कि दिसंबर 2018 में गांव के सिवान में कठनौली गांव का युवक जबरन दुष्कर्म किया। वीडियो क्लिप बनाकर ब्लैकमेल करने लगा। शादी का झांसा देकर अपने माता-पिता व भाई के सहयोग से इलाहाबाद ले गया। वहां भी दुष्कर्म करता रहा। जबरन कई बार गर्भपात भी कराया। आजिज आकर जब गर्भपात से इंकार कर शादी के लिए कहा तो जान से मारने की धमकी देने लगा। थानाध्यक्ष विकास यादव ने बताया कि महिला समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।