गोरखपुर के कमिश्‍नर ने कहा-जहां मिले डेंगू का लार्वा, वहां लगाएं भारी जुर्माना

मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, समयबद्धता एंव पारदर्शिता पर जोर देते हुए कहा कि सभी काम मानक के अनुसार होना चाहिए। डेंगू समीक्षा के दौरान उन्होंने नगरनिगम एंव स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि घर-घर जाकर जांच की कराएं। जहां भी डेंगू के लार्वा मिले वहां भारी जुर्माना लगाएं।


उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा के स्कूलों में हर हाल में 30 नवम्बर तक स्वेटर वितरित हो जाए। धान खरीद की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि अधिक से अधिक किसानों का पंजीकरण कराते हुए धान खरीद में तेजी लाई जाये। श्री नार्लिकर ने यह निर्देश आयुक्त सभागार में शनिवार को आयोजित विकास कार्यक्रमों की मण्डलीय मासिक समीक्षा बैठक के दौरान दिए। इस अवसर पर उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सकों की उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता, साफ सफाई सुनिश्चित कराएं और देखें कि कोई भी स्वास्थ्य केन्द्र चिकित्सक विहीन हो। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि रोगी कल्याण समिति से आशाओं को आयुष्मान भारत योजना में लाभार्थियों की सहायता पर प्रोत्साहन राशि दी जाये और जिलाधिकारी एंव मुख्य चिकित्साधिकारी इसकी नियमित समीक्षा भी करते रहें। समाज कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि पेंशन के लंबित प्रकरणों के निस्तारण में तेजी लाएं और कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा करते हुए योजना में तेजी लाने के साथ-साथ योजना का व्यापक प्रचार प्रसार कराने का निर्देश दिया।


मण्डलायुक्त ने एनआरएलएम की समीक्षा के दौरान कहा कि बेरोजगारी एक बड़ी समस्या है और एनआरएलएम के द्वारा रोजगार की संभावनाएं होती हैं। उन्होंने कहा कि इसके तहत गठित समूह पूरी सक्रियता के साथ काम करें। गोसंरक्षण केन्द्रों में गोवंश रखे जाने की स्थिति समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि गोसंरक्षण केन्द्रों में क्षमता के अनुरूप ही गोवंश रखे जाएं यदि अधिक है तो जहां पर कम गोवंश है वहां पर स्थानान्तरित करें।


प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि जल्द से जल्द सत्यापन कार्य पूर्ण कर अपात्रों को हटाया जाये तथा गलत कार्य में सहयोग करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाये तथा सभी रैन बसेरों को संचालित करायें एंव वहां साफ सफाई भी रखी जाये। इस अवसर पर जिलाधिकारी गोरखपुर के. विजयेन्द्र पाण्डियन, देवरिया अमित किशोर, महराजगंज डॉ. उज्जवल कुमार, कुशीनगर अनिल कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर अनुज सिंह सहित मण्डल के अन्य जिलों के सीडीओ सहित विभिन्न विभागों के मण्डलीय अधिकारी मौजूद थे।